लोहे का कत्ता से लोगों को डरा रहे व्यक्ति पर कनकबीरा पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्रवाई
रायगढ़ चौकी प्रभारी कनकबीरा उपनिरीक्षक एम.डी. जायसवाल को मुखबिर द्वारा ग्राम कांदुरपाली में एक व्यक्ति लोगों को कत्ता लेकर डराने-धमकाने की सूचना दिया गया सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी चौकी के आरक्षक मुकेश साहू एवं गुलशन चौधरी के साथ ग्राम कांदुरपाली पहुंचे, जहां ग्राम कांदुरपाली का ईश्वर थुरिया पिता तिलकराम थुरिया उम्र 45 वर्ष गांव में लोहे का कत्ता लेकर आने जाने वाले को दिखाकर डरा धमका रहा था । पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षापूर्वक ईश्वर थुरिया से लोहे का कत्ता को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को चौकी लाया गया आरोपी पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की र्कारवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।