वर्चुअल योगा अभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का होगा आयोजन, 31 मई से दो पालियों में कराया जाएगा योगाभ्यास

जशपुरनगर 30 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बताया कि  छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड-19 की भौतिक चिकित्सा से स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों, होमआईसोलेसेन क्वारेंनटाइन में रह रहे व्यक्तियों उनके परिवार के सदस्यों वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जनसामान्य में कोविड-19 के प्रभाव को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से वर्चुअल योगा अभ्यास एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन 31 मई 2021 से निरंतर किया जाएगा ।
यह कार्यक्रम प्रतिदिन दो पालीयों में प्रातः 6बजे से 7 बजे तक एवं शाम को 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का प्रसारण लाइव छत्तीसगढ़ योग के फेसबुक पेज  http://www-facebook-com/chhattisgarhyogAayog  एवं यूट्यूब चैनल  http://youtube-com/UCWGVHhPOpc4zÛHV8qCeUuQ  पर किया जाएगा। योगा अभ्यास समाप्त होने के पश्चात वीडियो स्वत ही फेसबुक एवं यूट्यूब चैनल में अपलोड हो जाएंगे। जिससे लक्षित हितग्राहियों एवं जन सामान्य द्वारा किसी भी समय देखा जा सकेगा। द्वितीय चरण अंतर्गत योग प्रशिक्षक हितग्राहियों को अपने घरों से ही जूम एप, गूगल मीट, सिस्को वेबैक्स आदि ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लाइव योगा अभ्यास कराएंगे।सभी योग प्रशिक्षकों के लिए अलग-अलग योगाभ्यास लिंक योग  आयोग द्वारा तैयार कर व्हाट्सएप टेक्स्ट मैसेज के द्वारा भेजा जाएगा। कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु हितग्राहियों को ऑनलाइन पंजीयन गूगल फॉर्म  http://forms-gle/TMpwNVMwMHoktkÛ7  पर कराना होगा । ऑनलाइन पंजीकृत हितग्राहियों में से लिंग आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकृत हितग्राहियों को आयोग के योग प्रशिक्षक 5 से 10 अथवा इससे अधिक व्यक्तियों का समूह बनाकर वर्चुअल योगा अभ्यास कराएंगे योग प्रशिक्षण की अवधि 45 मिनट की होगी। जिसमें हितग्राही अपने योग प्रशिक्षक से योगाभ्यास एवं परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button