वामन चरित्र, मोहिनी अवतार, रामजन्म, कृष्ण जन्म का प्रसंग लेकर विस्तार पूर्वक वर्णन कर श्रोताओं को कथा वाचक आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताया…

कोरबा छत्तीसगढ़ – मातनहेलिया परिवार द्वारा मेहर वाटिका कोरबा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन वामन चरित्र, मोहिनी अवतार, रामजन्म, कृष्ण जन्म का प्रसंग लेकर विस्तार पूर्वक वर्णन कर श्रोताओं को कथा वाचक आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में वह सारे गुण व्याप्त है जिनके माध्यम से प्राणी अपना कल्याण कर सकता है, साथ में परिवार व उनसे जुड़े हुए लोगों का भी कल्याण होता है। जीवन में जब अवसर मिले समय निकालकर प्रत्येक व्यक्ति को भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए।
कथा वाचक बांके बिहारी गोस्वामी ने ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालुजन अपने आप को रोक नही सके। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की धुन पर भक्त जमकर झूमें, तथा भगवान कृष्ण की सामुहिक जय-जयकार के बीच पूर्व श्रद्धाभाव के साथ श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल को विभिन्न प्रकार के रंगीन गुब्बारों से सजाया गया और टॉफियां बांटकर खुशियां मनाई गई। श्रीकृष्ण अवतार की झांकी निकाली गई इस दौरान बधाई देने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है बधाई गीतों के बीच भक्तिमय वातावरण बना रहा।
कथावाचक बांके बिहारी गोस्वामी ने कथा प्रवचन के दौरान सनातन धर्म के नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई कार्य सोच विचार कर करने चाहिए। बिना सोचे-विचारे अर्थात बिना चिंतन-मनन के कार्य करने का परिणाम अक्सर गलत होता है। ‘‘बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताए। काम बिगाड़ो आपनों, जग में होत हसाए।।’’ के कहावत को चरितार्थ करता है। इसके अलावा अपने सामर्थ के अनुरूप ही कार्य करना चाहिए अर्थात जितनी लम्बी चादर, पैर उतना फैलाना चाहिए।
आचार्य ने कहा कि मन में हर हमेशा जिज्ञासा बनी रहना चाहिए, जिस प्रकार बालपन में बालको को कुछ नया देखने व सुनने से उसके मन में उसे जानने की जिज्ञासा होती है। इसलिए अपने अंदर के बालपन को हमेशा बनाए रखना चाहिए। आचार्य श्री ने एकादशी व्रत के नियमों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कथा दोपहर 03ः00 बजे से आरंभ होकर रात 08ः30 बजे तक चला कथा के समापन पश्चात् मुख्य जजमान महावीर अग्रवाल, जयसिंह अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, रिशु अग्रवाल ने सपरिवार विधि विधान के साथ आरती की तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया। आज के कथा में मुख्य रूप से विधायक केशव चन्द्रा, रायपुर से अशोक अग्रवाल, फिरोज कुरैशी, राजेन्द्र तिवारी, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आर.पी. सिंह, मनेन्द्रगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राजू केशरवानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व धमतरी, कुरूद के पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, बालको चौंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुमेर डालमिया, कोरबा पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, कोरबा ऑटो सेंटर के संचालक संजय अग्रवाल, कोरबा के प्रमुख व्यवसायी राजू अग्रवाल, सर्व ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अरूण शर्मा, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, बी. एन. सिंह, बच्चन शर्मा, अशोक मोदी, अरविंद शर्मा, शम्भू सिंह, सत्यनारायण बुधिया, महावीर प्रसाद, नरेश वर्मा, विमल जाजोदिया, रज्जू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मनीराम साहू, दुष्यंत शर्मा, डॉ. मनहरण राठौर, मुन्ना खान, बंटी शर्मा, सुरेश पटेल, नवरंग जी, मनोज गोयल, पी. आर. मिश्रा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरूषों ने भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button