
रायगढ़ :मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड तमनार के ग्राम पंचायत धौराभाठा के अधीन ग्राम टपरंगा में विगत 2 महीने से पंचायत राशन की दुकान में राशन वितरण नहीं किया किया जा रहा है इसके संबंध में ग्राम पचायत के प्रधान सरपंच से ग्राम के महिलाओं द्वारा चर्चा की गई जिसमें सरपंच ने कहा कि फरवरी व मार्च महीने का राशन हमारे ग्राम पंचायत में नहीं दिया गया है इसीलिए ग्राम की महिलाए जिलाधीश से गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंची और मांग कर रहे हैं कि हम ग्राम वासियो को जल्द से जल्द राशन प्रदान किया जाए क्योंकि कुछ घर परिवार ऐसे हैं उनको खाने पीने में बहुत दिक्कत आ रही है। कुछ परिवार गरीब है तथा उनकी खाने पीने की व्यवस्था उचित मूल्य दुकान के सहारे ही होती है।