विधान सभा, और लोक सभा के बाद नगरीय निकाय चुनाव की सुग् बुगाहट सुनाई
संभवतः नवंबर दिसंबर मे नगरीय निकाय का चुनाव हो सकता है इस बार अध्यक्ष का निर्वाचन आम मतदाता द्वारा प्रत्यक्ष चुना जायेगा,,,,,,
अब तक तीन बार कांग्रेस की और तीन बार बीजेपी की नगर सरकार बन चुकी हैं वर्तमान अध्यक्ष का बीजेपी मे जाने से नगर सरकार को त्रिपल इंजिन की सरकार की संज्ञा दिया जा सकती है ,,,,
नगर की कांग्रेस समर्थित पार्षद वार्ड क्रमांक 15चिकटवानी की श्रीमती सलीम तिग्गा के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के दौरान नगर के विभिन्न व्यावसायिक स्थानों मे शॉपिंग complex,नगर मे पानी टंकी निर्माण,, नगर की पगदंडीड्ड मे WBM सड़क तथा अधिवक्ता राजेंद्र chawda के घर से बीरबल साय के घर तक द्दामर् के सड़क बनाये गये, फिर बीजेपी समर्थित बीरबल साय को जनता ने आशीर्वाद दिया और अध्यक्ष के पद पर चुने गये इनका कार्यकाल भी कोई खास नहीं रहा, फिर कांग्रेस पार्टी से श्रीमती ममता अग्रवाल निर्वचित् हूई इनके कार्यकाल मे जितना कार्य हुआ आज तक किसी परिषद ने नही किया उपाध्यक्ष गोकुल यादव बीजेपी के साथ तालमेल कर नगर मे दो दो सामुदायिक भवन ग्राउंड और पुराना बाजार, जेल पारा मे गार्डेन, स्टेडियम, , दिवंगत प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गाँधी और राष्ट्र पिता स्व श्री महात्मा गाँधी चौक का नामकरण और मूर्ति स्थापना, इसके बाद बीजेपी से रामप्रसाद ढिमर् को जनता ने चुना एक सकारात्मक सोच के साथ नगर विकास की योजना बनाकर कार्य चालू किया जैसे तालाब सौंदरी करण सापताहिक बाजार को सुव्यस्थित, तथा नगर के विभिन्न चौक चौराहे मे संचालित ठेले वालों के लिये बाजार मे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, आदि किंतु इनके ही पार्टी के नेताओं ने अडंगे के कारण कारण नगर विकास करने मे परिषद असफल रहा फिर बीजेपी के अध्यक्ष को जनता ने चुना किन्तु कुल कार्यकाल भी कोई खाश नहीं रहा और जनता ने वर्तमान की कांग्रेस पार्टी की पार्षद ने निर्विरोध अध्यक्ष की कुर्सी मे विराजी और अंतिम एक वर्षों की कार्यकाल के पूर्व बीजेपी मे शामिल होकर नगर को ट्रिपल इंजिन की सरकार वन्दे मातरम की स्पीड की बजाए लोकल ट्रैन की स्पीड से चल रही है इनके बीजेपी मे प्रवेश करने के पूर्व उन्हें उनही की पार्टी बीजेपी के पार्षदों ने दो दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाकर कार्य करने में अड़चन पैदा करते रहे
इस तराह से देखा जाये तो जो कुछ भी ठोस कार्य हुये हैं तो कांग्रेस की नगर सरकार मे,,,, पार्षदों ने भी पार्षद मद की राशि से कोई ठोस कार्य नहीं किया है अब फिर चुनाव नजदीक है नगर विकास मे मतदाताओ को चाहिये की पार्टी विशेष से हटकर योग्य प्रत्याशी को चुने वर्ना नगर का हाल बेहाल है और बद से बदतर हो जायेगा,,,,,,