
दीपावली को लेकर खाद्य विभाग ने मारा छापा, लिए नमूने…
कोरबा। दीपावली पर्व को लेकर दूषित खाद्य तथा पेय पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को जिले के कटघोरा में कई दुकानों पर टीम ने छापेमारी की। टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों बालाजी बीकानेर से मथुरा पेड़ा, मधु स्वीट्स से रसगुल्ला का नमुना लिया गया एवं निरीक्षण कर साफ सफाई, लाइसेंस डिस्प्ले करने, न्यूज पेपर यूज नहीं करने, यूज by डेट मेंशन करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए।