शहीद कर्नल को बुजुर्ग माता पिता ने दी अंतिम विदाई …कहा जय हिन्द बेटा….लोगो की आँखे हुई नम

मणिपुर में उग्रवादी हमले में शहीद हुए कमांडेंट विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे को सोमवार को अंतिम विदाई दे दी गई। उनका अंतिम संस्कार रायगढ़ के सर्किट हाउस स्थित मुक्ति धाम में हुआ। वहां शहीद विप्लव के छोटे भाई लेफ्टिनेंट कर्नल अनय त्रिपाठी ने उनको और अपनी भाभी अनुजा शुक्ला को मुखाग्नि दी। इससे पहले जब सेना के जवानों के साथ अनय ने भी बड़े भाई को सैल्यूट किया तो सबकी आंखें नम हो गई। वहीं असम राइफल्स के जवानों ने अपने कमांडेंट को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इससे पहले कमांडेंट विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनुजा शुक्ला और 6 साल के बेटे अवीर का शव भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से रायगढ़ लाया गया। कमांडेंट की शहादत के सम्मान में शहर पूरी तरह से बंद रहा। हैलीपैड पर जैसे ही विमान लैंडिंग की सूचना मिली पूरा शहर अपने हीरो के सम्मान में वहां उमड़ पड़ा। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

वहां से फूलों से सजी सेना की गाड़ी में तीनों के शव घर की ओर बढ़े तो लोगों का हुजूम भी उधर उमड़ पड़ा। पूरे रास्ते लोग फूल बरसाते रहे और भारत माता की जय व विप्लव अमर रहे के नारे लगाते रहे। तिरंगे में बेटे-बहू और पोते को लिपटा देख माता-पिता बेसुध से हो गए। उनकी आंखों से आंसू थम ही नहीं रहे थे। वहां पर शवों को कुछ देर रखने के बाद रामलीला मैदान में जन दर्शन के लिए रवाना किया गया। वहां महिला, बुजुर्ग, युवा, बच्चे हर कोई अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा।

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बड़े बेटे कमांडेंट विप्लव त्रिपाठी (41) सहित 5 जवान 13 नवंबर को मणिपुर में हुए उग्रवादी हमले में शहीद हो गए थे। असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी अनुजा शुक्ला (37) और बेटे अवीर त्रिपाठी (6) की भी इस हमले में मौत हो गई थी। वह परिवार सहित आ रहे थे, इसी दौरान घात लगाए उग्रवादियों ने IED ब्लास्ट कर उनकी गाड़ी को उड़ा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button