
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
⏺️ पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश यादव के विरूद्ध थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 231/2022 धारा 506, 323, 376, 376(एन) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध।
मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना पत्थलगांव का है जहां कि थाना-पत्थलगांव क्षेत्रान्तर्गत की पीड़िता ने दिनांक 29-07-2022 को थाना-पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मुकेश यादव पीड़िता को पसंद करता हूं, शादी करना चाहता हूं कहकर पीड़िता की मर्जी के खिलाफ जबरन विगत लगभग 02 माह तक दुष्कर्म किया, शादी की बात पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर सब भूल जाओ कहता है, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश यादव के विरूद्ध थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 231/2022 धारा 506, 323, 376, 376(एन) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के दिषा-निर्देश एवं महिला संबंधी गंभीर अपराध होने से आरोपी की पता-तलाश कर आरोपी मुकेश यादव उम्र 22 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 29-07-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मल्लिका तिवारी थाना प्रभारी पत्थलगांव एवं उनकी टीम उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी, प्र0आर0 क्र. 399 इग्नासियुस एक्का, आरक्षक क्र. 225 सुरेन्द्र यादव, आरक्षक क्र. 600 मोरिस किस्पोट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। -----------------