शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए नवाचारी शिक्षक व दिव्यांग छात्रा

**शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए नवाचारी शिक्षक व दिव्यांग छात्रा**
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा :- पांच सितंबर को समूचे भारत वर्ष में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। शिक्षको को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। प्रख्यात विचारक आचार्य चाणक्य ने कहा था कि शिक्षक कभी साधारण नहीं होता वरन निर्माण और प्रलय उसकी गोद में पलता है। इस दिन शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाता है। इसी कड़ी में विद्या मंदिर लोहझर प्रांगण पर अंचल के शिक्षा, योग, स्काउटिंग में विशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं दिव्यांग बच्चों का सम्मान किया गया। सर्वप्रथम विद्या की अधिष्ठात्री मां शारदे एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया।  कार्यक्रम के शुभारंभ पर बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। मंच पर प्रधानपाठक डाहरू राम कोसले, शिक्षक शंकर यदु,अर्जुन धनंजय सिन्हा, भोज पटेल, राधे लाल साहू, अजय चक्रवर्ती आसीन थे। मंचासीन शिक्षकों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। नन्हें बच्चों के द्वारा गीत,भाषण प्रस्तुत किया गया। रेड क्रॉस सोसायटी संरक्षक सदस्य व समाजसेवी मनोज पटेल, पुनित राम ठाकुर, रेखराम ध्रुव के द्वारा समाज को नई दिशा देने वाले राष्ट्र निर्माताओ का श्रीफल एवं कलम भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालयीन कर्मचारी द्वारिका प्रसाद यदु एवं अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों रूपाली सूर्यवंशी कक्षा पांचवी, चंद्रकांत यादव पहली, नवीन निषाद कक्षा पहली को कलम भेंटकर शिक्षा एवं समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ ग्राम के गणमान्य नागरिक ने भाग लिया।साथ ही रेड क्रॉस सोसायटी संरक्षक सदस्य मनोज पटेल ने समस्त शिक्षकों व ग्रामीणों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button