
श्रेष्ठ तबला वादक चुड़ामणी मिश्रा धौंराभांठा जयस्तंभ चौक में हुए सम्मानित, संभाग स्तरीय युवा महोत्सव बने उपविजेता
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम आमगांव के चुड़ामणी मिश्रा ने 2022-23 में होने वाले युवा महोत्सव प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव ब्लॉक तमनार विजेता बनने के बाद चयनित होकर जिला स्तरीय युवा महोत्सव रायगढ़ में अपना श्रेष्ठ तबला बजाकर संभाग स्तरीय
बिलासपुर के मंच में श्रेष्ठ तबला वादनकर विजेता का परचम लहराया है, जिससे पूरे क्षेत्र के कलाकारों तथा पूरे तमनार ब्लॉक का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के सभी कलाप्रेमियों ने मिश्रा जी को जीत के शुभकामनाएं दे रहे हैं।
उसी तारतम्य में धौंराभांठा जयस्तंभ चौक पर जिला लघुवनोपज रायगढ़ के अध्यक्ष मा. सुरेन्द्र सिंह सिदार के करकमलों जिला व बिलासपुर संभाग से भेजे गये स्मृति चिन्ह मेडल भेंट किया गया साथ ही धौंराभांठा के उपसरपंच यशपाल बेहरा,प्रफुल्ल गुप्ता, ओमप्रकाश बेहरा (विधायक प्रतिनिधि),जयराम गुप्ता, प्रेम बहिदार,छबिशंकर गुप्ता,मनिष ठेठवार, जगमोहन खम्हारी,परमेश्वर यादव, वंशराज पांडे, अशोक सारथी(पत्रकार) ने चूड़ामणि मिश्रा को ब्लाक में प्रथम,जिला में प्रथम एवं संभाग स्तरीय तबला वादन में उपविजेता का स्थान प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री भूपेश ने राज्य में जिलास्तरीय विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि जिला स्तर पर विजयी होकर संभाग में जाये एवं संभाग के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होकर अपने जिले का नाम रोशन करें।
पारंपरिक विधाओं के साथ ही संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्व की शुरुआत की है। इसका आयोजन जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया गया था । जहां सभी विकासखण्ड युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा में भाग लिया फिर बिलासपुर संभाग में होने वाले युवा महोत्सव में भी अपना-अपना स्थान बना कर जीत हांसिल किया।
जो बेहद खुशी की बात है।