
संजय तरन पुष्कर में पानी भरना प्रारंभ एक सप्ताह बाद छपाक छपाक शुरू
बिलासपुर –:अप्रैल का महीना झुलसाता हुआ समाप्त हुआ और अब मई की भी आसार कुछ ऐसे ही लग रहे है. बिलासपुर की तापमान 43डिग्री से ऊपर आंका गया है और पुरे प्रदेश का भी हाल ऐसा ही है जिसके चलते प्रशासन ने स्कूल कालेज बंद कर दिये गए और सभी उद्यानो को पुरे समय खोले रखने का निर्देश दिया गया है और आज इसी संबंध में शहर का संजय तरन पुस्कार में हमारे संवाददाता जानकारी पूछने पर प्रभारी प्रमिल शर्मा ने बताया की पूल में पानी भरना प्रारंभ हो गया है. एक सप्ताह बाद तरण पुस्कार पूरी तरह से पानी से लबा लब होने वाला है और इस बार गार्डन भी कुछ आकर्षण का केंद्र रहेगा. तीन वर्ष के बाद से ही छपाक छपाक का मजा लिया जा सकता है. ऐसे भीषण गर्मी और लू की थपेड़ से राहत मिलेगी. तरण पुस्कार में पूरी तरह से जीर्ण उद्धार का कार्य भी चल रहा है बहुत जल्द नया स्वरूप में दिखेगा तरण पुस्कार.