
*8 वॉ ‘‘किड-फिट डे‘‘ खेल दिवस का सफलतापूर्ण आयोजन*
**आप की आवाज 9425523689**
बेमेतरा =बच्चों में खेल भावना जगाने की अनिवार्यता को आवश्यक बनाते हुए, ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा ने 02 दिसंबर, 2023 को छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के खेल प्रांगण में खेल दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह विद्यालय का 8 वॉ किड-फिट डे कार्यक्रम था।
इस कार्यक्रम का प्रसंग (थीम) ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘‘ रखा गया था।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा एसपी श्रीमती भावना गुप्ता के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल जलाकर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आए बेमेतरा एसपी श्रीमती भावना गुप्ता का स्वागत स्कूल बैंड के प्रदर्शन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की संचालिका श्रीमती भावना बोहरा भी मौजूद थी, साथ ही उन्होने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। प्रायमरी विंग के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प-गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों के स्वागतम् अभिवादन नृत्य से किया गया।
यह गर्व का क्षण था कि हर छात्र सच्ची खेल प्रतिभागी के साथ शपथ ले रहा था। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ जिसमें खासकर नर्सरी के प्यारे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर विभिन्न खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों का उत्साह वर्धन समूचित प्रस्तुत माता-पिता द्वारा तालियों के गड़गड़ाहट के साथ किया गया। जो कि अति प्रशंसनीय व सराहनीय था। बच्चों के खेल के प्रदर्शन के प्रति लगाव को देखकर पालकों ने इन्हे सराहा।
*नर्सरी के बच्चों द्वारा ब्लूमिंग ब्लासम ड्रील और फ्लाईंग बर्ड रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्राओं में प्रथम स्थान पर अश्री द्विवेदी, द्वितीय स्थान पर दिक्षा चन्द्राकर एवं तृतीय स्थान पर गौमिनी सोनी रहे तथा छात्रों में प्रथम स्थान पर मिराज सोनवानी, द्वितीय स्थान पर अर्नित बाखला एवं तृतीय स्थान पर स्मित घृतलहरे रहे। पी.पी.-1 के बच्चों द्वारा ड्रीजलिंग टाट्स ड्रील और कलेक्टींग पॉइंट्स रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों में प्रथम स्थान पर अंकुश पहल, द्वितीय स्थान पर दुत्विक सिन्हा एवं तृतीय स्थान पर समर भारती रहे तथा छात्राओं में प्रथम स्थान पर ईसान्वि सिंह, द्वितीय स्थान पर लक्षिता राणा एवं तृतीय स्थान पर आराध्या टंडन रहे। पी.पी-2 के बच्चों द्वारा ओलिंपिक रिंग्स ड्रील एवं किडी क्राल रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों में प्रथम स्थान पर तेजस बंजारे, द्वितीय स्थान पर गुमन कुमार चन्द्राकर एवं तृतीय स्थान पर नृषद सिन्हा रहे तथा छात्राओं में प्रथम स्थान पर गीतिका बंजारे, द्वितीय स्थान पर गीतिका बघेल एवं तृतीय स्थान पर लुसिका साहू रहे। कक्षा पहली के छात्रों द्वारा एथलिट ड्रिल और और रग्बि रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों में प्रथम स्थान पर समर्थ तिवारी, द्वितीय स्थान पर आयुष वर्मा एवं तृतीय स्थान पर अनिरूद्ध त्रिपाठी रहे तथा छात्राओं में प्रथम स्थान पर वर्तिका कश्यप, द्वितीय स्थान पर दिव्यांशी तांडीया एवं तृतीय स्थान पर वैष्णवी रहे। कक्षा दूसरी के छात्रों के द्वारा मेज स्प्रिंटर्स और फ्लेग ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों में प्रथम स्थान पर एश्वर्य शर्मा, द्वितीय स्थान पर अंशुल लकड़ा एवं तृतीय स्थान पर रियान वर्मा रहे तथा छात्राओं में प्रथम स्थान पर आरोही एस चौबे, द्वितीय स्थान पर पूर्वी बंजारे एवं तृतीय स्थान पर आर्या देवांगन रहे। कक्षा तीसरी के छात्रों ने भी बास्केटबाल ड्रील और आब्सटेकल स्प्रिंट रेस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों में प्रथम स्थान पर रूद्र पटेल, द्वितीय स्थान पर प्रथम पाण्डेय, एवं तृतीय स्थान पर अभिनव वर्मा तथा छात्राओं में प्रथम स्थान में मिस्टी पटेल, द्वितीय स्थान पर अदिति राजपूत एवं तृतीय स्थान पर सृष्टि वर्मा रहे।
*छात्र-छात्राओं के द्वारा स्पोटर््स विलेज डिस्प्ले कार्यक्रम बडे़ ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया गया। जो कि पालकों व छात्र-छात्राओं के लिए मनमोहक प्रदर्शन रहा।
साथ ही माता-पिता के लिए भी पैरेंट्स रेस का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं की रेस में प्रथम स्थान पर श्रीमती मनिषा कौशल व द्वितीय स्थान पर श्रीमती इंदू रानी साहू रहे और पिताओं के रेस में प्रथम स्थान पर राजेन्द्र कुमार ढांडिया व द्वितीय स्थान पर श्री अमरदीप धृतलहरे रहे।
पैरेंट्स और शिक्षकों के बीच एक सरप्राइस गेम ‘‘टग आफ वार (रस्साकशी खेल)‘‘ रखा गया, जिसमें प्रथम राउंड में टिचर्स की टीम विजेता रहे और दुसरे राउंड में पैंरेंट्स की टीम विजेता रहे।
कार्यक्रम के अंत में कुछ पालकों में से श्री किशोर कुमार डहरिया जी और श्रीमती संजना सलूजा ने कार्यक्रम की सराहना की, बच्चों के कड़ी मेहनत व लगन के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही सभी टीचर्स को इस कार्यक्रम के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीए।

सभी बच्चों ने कड़ी मेहनत के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सक्षम, दृढ़निश्चयी और एक दूसरे के प्रति शानदार खेल का प्रदर्शन किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पंकज जोशी ने बच्चों को खेलों के प्रति उनके रूझान को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जूनियर विंग की प्रधानाध्यापिका डॉ. अंकिता शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सी.ई.ओ. विनीत राजौरिया सी.ओ.ओ. अंशुल शर्मा भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे और समय-समय पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।
सभी विजेताओं को विद्यालय की संचालिका भावना बोहरा, विद्यालय प्राचार्य श्री पंकज जोशी, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सी.ई.ओ. विनीत राजौरिया एवं जूनियर विंग की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ. अंकिता शर्मा के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार वितरण किया गया।
विद्यालय की संचालिका भावना बोहरा ने कहा कि आज के इस आयोजन में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में दायित्व एवं अनुशासन का पालन कर्मठता के साथ करें और अपने लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करें। उन्होने आगे कहा कि खेल बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देता है। हम सभी को भी अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर कुछ समय अपने मनपसंद खेल को खेलना चाहिए। उन्होने आज के इस आयोजन में पालकों को बड़ी संख्या में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया एवं सभी शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।














