
संस्कृत के परीक्षा के पहले 12 वर्षीय छात्रा ने लगाई फांसी
अवि साहू कांकेर – जिले के चारामा विकासखंड में 12 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगा ली है दरअसल पूरा मामला चारामा थाना क्षेत्र के कारिहा गांव का है जहा 12 वर्षीय छात्रा श्रद्धा गजेंद्र पिता धनेश गजेंद्र ने अपने घर के कमरे में बीते शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा का संस्कृत का परीक्षा होना था व पूरी तैयारी ना होने के चलते छात्रा ने फांसी लगाई है फिलहाल पुलिस की टीम ने धारा 174 जा फो के तहत मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है