
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*समाज सेवी संस्था की मदद व खुद के तनख्वाह के पैसों से हरदी हाईस्कूल की शिक्षिका अनिता चौबे ने बांटे बच्चों को स्कूल शूज़*
*खिल उठे नंगे पांव आने वाले 78 स्कूली बच्चों के चेहरे नए चमकदार स्कूल जूते पाकर*
*बहुत से छात्र ऐसे जिन्होंने जीवन में पहली बार स्कूली जूते पहने*
बेमेतरा =रायपुर के सरहद से लगे बेमेतरा जिले के ग्राम हरदी हाईस्कूल के नवमी दसवीं के उन 78 बच्चों की ख़ुशी का उस समय ठिकाना न रहा जब उन्हें उनके ही स्कुल की शिक्षिका अनिता गौतम चौबे ने अपने खुद के तनख्वाह के पैसो व समाज सेवी संस्था ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा के सदस्यों द्वारा दी गयी सहयोग राशि से स्कूली जूते खरीद कर पहनने के लिए दिए। इनमें बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने जीवन में पहली बार स्कूल जूते पहने हैं।
*संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सुषमा तिवारी ने बताया कि बेमेतरा जिला शिक्षा विभाग अंतर्गत ग्राम हरदी हाईस्कूल की शिक्षिका अनिता चौबे ने बहुत करीब से अपने स्कुल के बच्चों की जरूरतों को महसूस कर खुद के वेतन से उन्हें जूते खरीद कर देने का विचार किया पर बच्चों की संख्या अधिक होने पर उन्होंने रायपुर की समाज सेवी संस्था ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा, जिसकी वो खुद सक्रिय सदस्य हैं के पदाधिकारियों से चर्चा कीं जिस पर संस्था के बाकी सदस्यों ने भी इस प्रस्ताव पर सहर्ष अपनी मंजूरी देकर सहयोग राशि प्रदान की और उक्त शिक्षिका के भावनाओं को पूरा करते हुवे उनके इक्षा अनुरूप इस नेक काम को अंजाम दिया गया।
* साथ ही गुड टच और बेड टच व पर्यावरण विषय पर जानकारी दी गयी और वृक्षारोपण किया गया। संस्था ने भी इस पुनीत कार्य में सहभागी बनकर ख़ुशी जाहिर किया है।
* इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अजय शर्मा, अध्यक्ष सुषमा तिवारी, डॉ संजय शर्मा, तृप्ति शर्मा, मीना शर्मा, सुमन शर्मा, ,ममता बड़गैय्या, चंद्र सेना दिवान, नीरू अग्रवाल, रश्मि शर्मा, हेमलता तिवारी आदि सदस्यगण सहित स्कुल के प्रभारी प्रिंसिपल आशा वर्मा,व्यख्याता सीमा शर्मा, अनिता चौबे, सन्ध्या ठाकुर, किरण चौहान उपस्थित रहे।
