सम्मान समारोह सह ज्ञापन कार्यक्रम-संयुक्त शिक्षक संघ धरमजयगढ़ का सम्पन्न…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा :- जिले के धरमजयगढ़ में 31जुलाई 2025 को शाम 5:00 बजे बीआरसी भवन में नवनियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयढ़ एस.आर.सिदार का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।

इस स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि एस.आर.सिदार BEO धरमजयगढ़ एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीआरसीसी, मनोज साहू सर, संयुक्त शिक्षक संघ के संरक्षक श्री आशीष विश्वास, कटाईपाली प्राचार्य राजीव आर्य, रज्जू यादव लेखपाल, देवलाल कुर्रे, अनिल गबेल सर थे,एवं डाइट धर्म जयगढ़ से बृजेश द्विवेदी अजित नायक प्रधान सर बी के संतोष पटेल के के नायक विजय गुप्ता, सपन मंडल श्यामलाल राठिया प्राचार्य लोकनाथ प्रधान रामानंद राठिया झाडूराम भास्कर एवं धर्मजयगढ़, छाल एवं कापू क्षेत्र के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं के द्वारा पुष्प गुच्छ से BEO सर जी का स्वागत किया गया।

स्वागत समारोह में BEO सर द्वारा द्वारा सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं के सैलरी खाता का कार्य सोमवार से शुरू करने एवं सीजीपीएफ पासबुक संधारण, सर्विस बुक की द्वितीय प्रति संधारण का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ होने का आश्वासन दिया गया साथ ही इस ब्लॉक के सभी शिक्षक से नियमित रूप से शाला जाना एवं बच्चे के हित में हर कार्य कर इस ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था को ऊंचाई तक ले जाने हेतु निर्देश भी सभी शिक्षक साथियों को दिया गया।

पूर्व निर्धारित ज्ञापन कार्यक्रम के तहत:-
सीजीपीएफ खाता संधारण, सर्विस बुक की द्वितीय प्रति का अप टू डेट। मांगों को लेकर बीईओ सर को ज्ञापन संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड धरमजयगढ़ द्वारा सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button