रायगढ़। सांसद खेल प्रतियोगिता तमनार में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय जी सांसद रायगढ़ शामिल हुई। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर पुरस्कार प्रदान किया।कबड्डी प्रतियोगिता में लैलूंगा टीम विजेता एवं उप विजेता टीम तमनार रही। तीसरे स्थान पर रायगढ़ एवं बरमकेला टीम रही। तमनार टीम के पंकज बेस्ट रेडर, लैलूंगा टीम से बेस्टकैचर एवं ऑलराउंडर रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं उपस्थित अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के सभी सांसदो को टास्क दिया कि आप सांसद खेल प्रतियोगिता के आयोजन के माध्यम से युवाओं से जुड़े। और उन्हें खेल का एक मैदान एक मैदान दें। अपने साथ जोड़कर उनकी प्रतिभा की आयाम दें। अभी शुरुआत की गई है। आगे भी सांसद खेल का आयोजन अलग अलग क्षेत्र में, अलग अलग खेल आयोजित किया जाएगा। बेटियों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए कराते, मार्सल आर्ट खेलों का आयोजन किया जाएगा। मैं खिलाड़ियों के हित में हर संभव बहेतर कार्य करने का प्रयास करूंगी। आज क्रिकेट के खिलाड़ियों को देख लो, या फिर हॉकी के खिलाड़ियों को या फिर कबड्डी के खिलाड़ियों को देख लो। आज बहुत सारे खिलाड़ियों ने ऊंचे मुक़ाम हांसिल किया है। खेल के द्वारा भी हम आगे बढ़ सकते हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी औऱ सभी सांसदों का यही प्रयास है कि सभी खिलाड़ी आगे एक ऊंचे मुकाम पर पहुँच। मेरा भी यही प्रयास है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ी भी आगे बड़े और संसदीय क्षेत्र का नाम, ना केवल राज्य में नहीं बल्कि देश औऱ विदेश में भी रोशन करें।
सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर श्रीमति आशा त्रिपाठी, सुभाष त्रिपाठी, श्रीमती सुनीति राठिया, प्रफुल्ल तिवारी विधानसभा प्रभारी लैलूंगा, अरुणधर दीवान जिला महामंत्री, सतीश बहेरा जिला महामंत्री, जतिन साहू मंडल अध्यक्ष, बंशीधर चौधरी मंडल अध्यक्ष, रामश्याम डनसेना मंडल अध्यक्ष, विलिस गुप्ता जी सांसद खेल के संयोजक, विनायक पटनायक जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष सांसद खेल सहसंयोजक सहित खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।