सामूहिक महा रुद्राभिषेक 24 जुलाई को

छुरा गरियाबंद जिले के अन्य ब्लॉकों में आपकी आवाज के लिए संपर्क करें आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296 7999547639

छुरा :- नगर के प्रतिष्ठित श्री राम जानकी मंदिर (मानस मंदिर) में 24 जुलाई दिन सोमवार को शाम 4:30 बजे सामूहिक महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है, मंदिर के पुजारी पं. श्री यज्ञेश प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि यह समय 19 वर्ष के पश्चात श्रावण मास में अधिक मास का समागम हुआ है, इस महान पूण्य समय मे सुख,शांति,वैभव,दरिद्रता दूर, पारिवारिक समस्याओं का निदान,लक्ष्मी प्राप्ति, शारीरिक मानसिक कष्ट से मुक्ति हेतु सामूहिक महा रुद्राभिषेक पूर्णतः निशुल्क कराया जाएगा। महाराज जी ने बताया कि इस पूजन का उदेश्य सभी वर्गों के लोगो को भगवान शिव की कृपा प्राप्त कराना है। साथ ही बताया गया कि नगर के साथ साथ आस पास के गांव में भी इस कार्यक्रम की सूचना दी गयी है, ताकि लोग इस महान कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button