
रायपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की सूची में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पूनिया के साथ ही राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम का नाम भी शामिल है। पर्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर समेत 30 नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।