
NH पर खतरनाक तरीके से वाहन खड़ी करने वाले ट्रक/ट्रेलर चालक पर खरसिया पुलिस ने की कार्यवाही….
खरसिया । “सड़क सुरक्षा माह 2021” को रायगढ़ पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर जहां कई जागरूकता कार्यक्रम कर रही है, वहीं नेशनल हाइवे मार्ग खरसिया-रायगढ़ में सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन खड़ी करने वालों पर कार्यवाही भी कर रही है । दिनांक 23.01.2021 को थाना खरसिया में कार्यरत उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम एवं हमराह स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग दौरान ग्राम चपले के NH रोड में डाला बाडी ट्रक क्रमांक CG22 K-1173 का चालक तथा ग्राम बानीपाथर के NH रोड के ओव्हर ब्रिज में ट्रेलर क्रमांक CG13 AH-2969 के चालकों द्वारा वाहनों को रोड के बीचों-बीच खड़ा कर दिये थे जिनके चालकों के विरूद्ध धारा 283 IPC की कार्यवाही की गई है ।