
रविवार को मिले 3306 नए केस, 92 लोगों की मौत, देखें अपने जिले का हाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. उम्मीद है कि जल्द से इस महामारी से निजात मिल सकेगा. लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरावने ही है. इसलिए कोरोना से मौत के इस सिलसिले पर लगाम लगाने की जरूरत है. छत्तीसगढ़ में रविवार को 3 हजार 306 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. जबकि 92 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 7 हजार 232 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 8 लाख 70 हजार 640 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 12 हजार 586 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 65 हजार 774 है. जबकि आज 50 हजार 722 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.