स्काई एलाईज पॉवर प्लांट के खिलाफ जमकर बरसे प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी

आप की आवाज
*स्काई एलाईज पॉवर प्लांट के खिलाफ जमकर बरसे प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी
*ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हजारों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने प्लांट के सामने किया धरना प्रदर्शन
*स्थानीय बेरोजगारों को नही दिया जा रहा रोजगार और फैलाया जा रहा प्रदूषण – ओपी चौधरी
खरसिया। आज स्काई एलाईज पॉवर प्लांट टेमटेमा में प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
जहां प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि स्काई एलाईज पॉवर प्लांट टेमटेमा में बढ़ते प्रदूषण एवं क्षेत्रीय बेरोजगारी की उपेक्षा किया जा रहा है, कंपनी से निकलने वाले धुएँ से क्षेत्र के किसानों के फसल एवं जनजीवन प्रभावित है। जिसके संबंध में कई बार शिकायत किया जा चुका है परन्तु कोई सुधार नही किया गया। जिसके विरोध में आज शांतिपूर्ण एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । आज इस बेमिसाल सफल धरना प्रदर्शन के माध्यम से हम चेतावनी संकेत देते है की आज का हमारा ये मांग पूरा नहीं होता है तो हम इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे । जिसकी जिम्मेवारी संबंधित उद्योग प्रबंधन व प्रशासन की होगी ।

उक्त धरना प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनायक पठनायक, जिला मंत्री महेश साहू,जिला कार्यसमिति सदस्य दयाशंकर दर्शन, मंडल अध्यक्ष गण पुरुषोत्तम पटैल,राजेंद्र पालू राठौर,सतीश अग्रवाल,लोचन पटेल,कन्हैया राठिया,विरेन्द्र पटैल, ,,मनोज राठौर,जगन्नाथ प्रधान,सोनू पार्षद,राधे राठौर, जय डनसेना, टिकेश डनसेनाकिसान मोर्चा प्रभारी, दिनेश पटेल, मोहन केवट, नूतन पटेल, भूपेन्द्र वर्मा, परखीत डनसेना, विद्यानंद प्रधान, खेम साहू,अर्जुन डनसेना,दिनेश उरांव,विजय शर्मा, शशि राठौर, उमा शंकर सिदार,नारायण पटैल, रमेश राठौर, हरिनारायण पटेल,  पवन पटेल भाजयुमो, डां.हितेश गबेल,लाभो साहू, मनोज पटेल,एवं हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम् आम जनों की गरिमामयी उपस्थित रहा ।

विदित हो कि ओपी चौधरी प्रदेश भर के युवाओं को जागृत करने का काम बखूबी से कर रहे है । यह बताना लाजमी होगा कि जन हितो के लिए ओपी ही आंदोलनों के न केवल शरीक होते है बल्कि राज्य सरकार की वादा खिलाफी को मजबूती के साथ आम जनता के समक्ष रखते है । आम छत्तीसगढ़िया के हक की आवाज बन रहे ओपी चौधरी को जनता बड़े बदलाव के नायक के रूप में देखती है । उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन महेश साहू खरसिया ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button