
कोंडागाँव जिले में बड़ी घटना घटी है, स्वामी आत्मानन्द स्कूल के 9बच्चे घूमने निकले हुए थे, जो कोंडागांव के समीप बफना गांव के डोंगापखना नाला मे बच्चे पहुंचे थे, जिसमें 4बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुईं है, जिनमे दो बच्चे की डेड बॉडी निकाली गई है और वन्ही दो की डैड बॉडी की खोज बिन के लिऐ कोंडागांव पुलीस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा गया है,कोंडागांव पुलीस को सूचना पर अपने टीम के साथ पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन मे लगी हुई है।