15 लाख कीमती 100 नग गुम मोबाईल को पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने पीडितों को लौटाया ,पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल को किया पुरस्कृत…

सायबर सेल कोरबा द्वारा गुम मोबाईल की खोज हेतु चलाया गया अभियान, साइबर सेल को मिली सफलता.

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा ने जिले वासियों की दी शुभकामनाएॅ।

कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के विशेष आदेश द्वारा सायबर सेल कोरबा के द्वारा गुम मोबाईल के खोज के संबंध में विशेष अभियान चलाकर 100 मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।

आज दिनांक 30.08.2021 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा गुम मोबाईल के मालिको को मोबाईल वापस कर त्यौहार की खुशी को दोगुना कर दिया है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा ने जिले वासियों की दी शुभकामनाए। गीतांजली भवन कोरबा में पुलिस अधीक्षक, भोजराम पटेल के द्वारा सभी मोबाईल मालिको को बुलाकर उन्हें अपने हाथों से मोबार्इ्रल सौपा गया। साथ ही सायबर क्राईम/बैक फ्राण्ड/सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले ठगी के संबंध में अवगत कराकर जागरूक रहने की सलाह दी गई। इस अवसर पर सायबर सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के द्वारा वर्ष 2021 में सायबर सेेल कोरबा द्वारा अपराध विवेचना में किए गए सहयोग एवं अन्य उपलब्धियों के बारे में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया। सायबर सेल कोरबा के द्वारा वर्ष 2021 में निम्नलिखित उपलब्धियॉ हासिल की गई है जो निम्नानुसार हैः-

  1. पूर्व में 125 नग गुम मोबाईल वापस किए जा चुके है आज 100 नग मोबाइ्रल वापस किए जा रहे है।
  2. नाबालिक बालिकाओं के गुम होने के (धारा 363 भादवि.) के कुल 22 प्रकरण में बरामदगी में सहयोग किया गया।
  3. चोरी के .कुल 17 प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों का पतासाजी में सहयोग किया गया।
  4. लूट के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में सहयोग।
  5. हत्या के प्रयास के प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग।
  6. ब्लाईड मर्डर के 07 प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में सहयोग।
  7. अवैध मादक पदार्थ गाजा के 04 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग।
    08 फायनेशियल फ्राड के कुल 09 मामलो में पीडितो का 54 लाख रूपये रूपये वापस कराए गए।
    09 सोशल साईट फेसबुक/इस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील कमेंट/चैट विडियों वायरल करने के संबंध में सायबर सेल के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान किया गया।
  8. इसके अतिरिक्त अन्य मामलो में जो आरोपियों फरार है। जिसकी गिरफ्तारी में भी सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री भोजराम पटेल, श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री सुश्री नितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, श्री ईश्वर प्रसाद द्विवेदी, एसडीओपी कटघोरा, श्री प्रदीप ऐरेवार, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/मुख्यालय कोरबा, श्री शिवचरण सिंह परिहार, यातायात प्रभारी कोरबा, श्री संजय साहू, रक्षित निरीक्षक कोरबा एवं जिले के थाना/चौकी प्रभारी एवं जिले के इलेक्ट्रानिक एवं प्रिट मीडिया के लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button