
16 फ़ीसदी लंबित महंगाई भत्ता को तत्काल दे राज्य सरकार- पीके हिरवानी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों की मंहगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा के बाद अब प्रदेश में भी मंहगाई भत्ता बढ़ाने की मांग जोर पकड़ रही हैं।तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार से लंबित 16 फ़ीसदी महंगाई भत्ता शीघ्र ही जारी करने की मांग की है।तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष पीके हिरवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र ने अपने कर्मचारियों की मंहगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया है यह फैसला स्वागत योग्य है। प्रदेश के कर्मचारियों को वर्तमान में 12% महगांई भत्ता मिल रहा है। 2019 से महंगाई भत्ता में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।श्री हिरवानी ने बताया कि प्रदेश व जिला स्तर पर संघ द्वारा महंगाई भत्ता की मांग की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए 1 जुलाई 2021 को समस्त जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ सरकार को संबंधित मांग पत्र कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया गया था।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 16% लंबित मंहगाई भत्ता को शीघ्र ही देने की मांग की है। अभी जुलाई माह में जारी आंदोलन के बाद भी मंहगाई भत्ता नहीं मिलता है तो अगस्त माह में आंदोलन का विस्तार किया जाएगा।