
22 जुलाई से बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस्टर मजनू छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों सहित मल्टीप्लेक्स में रिलीज
22 जुलाई से बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस्टर मजनू छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों सहित मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने वाली है इसी कड़ी में रविवार को छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस्टर मजनू की पूरी स्टार कास्ट बिलासपुर के प्रेस क्लब में उपस्थित रही।छत्तीसगढ़ी फिल्मो के पितामह एवं निर्माता निर्देशक मोहन सुंदरानी ने बताया कि इस फिल्म में दर्शकों को परिवारिक रोमांटिक कॉमेडी के साथ समाज में एक संदेश देने के उद्देश्य से इस फिल्म का निर्माण किया गया है जो दर्शकों को खूब भायेगी। फिल्म मिस्टर मजनू में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय अभिनेता सुपरस्टार मन कुरैशी और अभिनेत्री अनीकृति चौहान की सुपरहिट जोड़ी के साथ सृष्टि देवांगन की ट्रेंगल लव स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आएगी। फिल्म में छत्तीसगढ़ के जाने-माने संगीतकार सूरज महानंद , दिलीप षडंगी ने संगीत दिया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब भा रहा है इस के गीत लोगों की जुबान पर है। यही कारण है कि इन गीतों को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स इंस्टाग्राम फेसबुक पर फिल्म के गानों पर रील बनाकर तेजी से वायरल किया जा रहा है। फिल्म छत्तीसगढ़ी अस्मिता संस्कृति के साथ रोमांटिक कॉमेडी है जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी।