25 से 29 जुलाई कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन करेंगे काम बंद।

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-17.7.22

25 से 29 जुलाई कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन करेंगे काम बंद।

पखांजूर–
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पखांजूर की बैठक सपन्न हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि कांकेर जिला संयोजक प्रमोद तिवारी थे।फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक तपन राय एवं प्रबीर कुमार बाला ने जिला पदाधिकारीयो स्वागत किया।तिवारी ने कहां है कि आन्दोलन को और तेज करने के उद्देश्य से छःग 25 से 29जुलाई काम बंद-कलम बंद आन्दोलन प्रांतीय आह्वान पर पखांजूर तहसील में बीआरसी भवन में आन्दोलन सफल करने कर्मचारी अधिकारीओं ने ठोस निर्णय लिया। प्रांत,जिला ,तहसील स्तर में फेडरेशन की संगठनात्मक मजबूती के बेमिसाल करने की संकल्प लिया।तहसील संयोजक तपन राय,बाबुल शील,बी.एल कुलदीप , गणेश दास, निबास अधिकारी,प्रबीर कुमार बाला ,सत्यवान बैध आदि ने कहां है कि महंगाई भत्ता को मिलाकर लंबित 34% महंगाई भत्ता का आदेश जारी करने की मांग निरंतर आवेदन निवेदन वर्तालाप बेनतीजा रहा और सरकार की बेरुखी रवैया ने आज कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पांच दिवसीय आन्दोलन करने को छःग सरकार मजबूर किया हैं।क्योंकि कर्मचारियों के लिए महंगाई से राहत का साधन होता है महंगाई भत्ता निरंतर बजार दर अनुसार वृद्धि किया जाता रहा है। परंतु वर्तमान में महंगाई चरम पर है, लेकिन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 वर्षों से लंबित है। ऐसी कठोर स्थिति से निपने हेतु कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को संवैधानिक अधिकार से वंचित रखना उचित नहीं है। जिसका जिम्मेदार सराकर की होगी ।फेडरेशन के ब्लॉक महासचिव प्रवीर बाला ने सभी संघठन एवं सभी सदस्यों से अपील किया है कि सभी 25 से 29 तक धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति देकर अपनी हक़ की लड़ाई में शामिल हो ।प्रतिभा मजूमदार,विवेक राय, अमिताभ, भागिरथी, परितोष राय,, कौशल,राजेन्द्र दास मानिकपुरी, रंजीत कर,प्रदीप बिस्वास,खोकन डे, आदि उपस्थित रहे।मंच का संचालन प्रबीर बाला के द्वारा सुचारू रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button