गर्मी में नहीं छूटेगा पसीना! बिना बिजली के ये पंखा देगा जबरदस्त ठंडक, कीमत भी काफी कम

गर्मी का सीजन चल रहा है और इसके साथ ही AC और कूलर की डिमांड भी आसमान छूने लगी है. सीजन के आते ही कूलर-AC के दाम बढ़ जाते हैं. इसके अलावा गर्मी में सबसे ज्यादा समस्या आती है पावर कट की. बिजली जाने से मजबूरी में गर्मी में रहना पड़ता है. लेकिन मार्केट में कई ऐसे डिवाइस मौजूद हैं, जिससे आपको बिजली जाने के बाद भी गर्मी से छुटकारा मिल सकता है. आज हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना बिजली के जबरदस्त ठंडक देंगे. आइए जानते हैं…

Adonai Folding Fan काफी हल्का है और बिना बिजली के कमरे को जबरदस्त ठंडा कर देता है. इसमें एक बैटरी फिट की गई है. फुल चार्ज होते ही यह घंटों बिना बिजली के चलता है. फैन की बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें एक USB पोर्ट दिया गया है. इसमें LED लाइट भी दी गई है, जिसको इमरजेंसी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पंखे को किचन, ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह फैन फोल्ड हो जाता है. यानी इसको बैग या लेडीज में भी रखा जा सकता है.

सबसे खास बात यह है कि फैन 180 डिग्री तक घूम सकता है. यानी इसको दीवार या फिर टेबल पर रखा जा सकता है. यह चारों और हवा देगा और कमरे को झट से ठंडा कर देगा. यह काफी हल्का है, इसको कहीं भी उठाकर ले जाया जा सकता है. इसको पूरी तरह से प्लास्टिक से बनाया गया है. इसमें बटन दी गई हैं, जिससे फैन को कंट्रोल किया जा सकता है.

इस पोर्टेबल फैन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीदा जा सकता है. Adonai Folding Fan की कीमत 1,899 रुपए है, लेकिन अमेजन पर 1,198 रुपये में उपलब्ध है. यानी फैन पर पूरे 37 परसेंट की छूट दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button