
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरछेड़ी विकासखंड गरियाबंद के व्याख्याता श्री ओम प्रकाश वर्मा का चयन समग्र शिक्षा अभियान छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई तुहर द्वार के तहत पेड़ागाजी शाखा के अंतर्गत द्वारा विज्ञान विषय के मेंडलीफ की आवर्त सारणी को कैसे आसानी से पढ़ सके, समझ सके, याद रख सके, जिसमें कि लगभग 108 अलग-अलग तत्व के बारे में व्याख्या की गई है जिसमें सभी के अलग-अलग परमाणु क्रमांक और परमाणु भार होते हैं, सभी के गुण अलग-अलग होते हैं और इन सब को आसानी से कैसे याद कर सके खासकर लैंथेनाइड एवं एलकी नाइट समूह के तत्वों को याद करने व समझने की काफी सरल विधि ओम प्रकाश वर्मा के द्वारा बताया गया जिसे कक्षा 9 वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को लाभ मिल सके l ऑनलाइन पोर्टल सीजी स्कूल पर 19 दिसंबर के अंक में हमारे नायक के रूप में चयनित होकर आपने पुरे अंचल सहित जिले को गौरवान्वित किया
व्याख्याता ओम प्रकाश वर्मा का हमारे नायक के रूप में चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी, कर्मन खटकर, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्याम चंद्राकर जी, बी आर सी लखन साहू जी, विद्यालय के प्राचार्य बीके त्रिवेदी जी, जिला नोडल अधिकारी अटल रिकॉर्डिंग श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ब्लॉक मेंटर भागचंद चतुर्वेदी संतोष तारक, जिला अध्यक्ष, शिक्षा संघ श्री परमेश्वर निर्मलकर जी,, ब्लॉक अध्यक्ष, शिक्षक संघ श्री जितेंद्र सोनवानी, शिक्षक एवं पूर्व अंक के हमारे नायक हरीश पांडे शिक्षक संजय यादव जी, जिला फुटबॉल कोच श्री सूरज राव महाडिक संकुल समन्वयक कृष्ण कुमार बया सहित व्याख्याता श्री केआर साहू, दिनेश निर्मलकर, दीपक गावली, हरिनारायण यादव, वीरेंद्र सिंह, चंद्र कुमार कश्यप, नूतन साहू, योगेश्वरी यादव, हेमंत दाऊ, श्री रुपेश तांडे चंद्र उडके ने बधाई प्रेरित की है।