
खरसिया क्षेत्र में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही
रायगढ़, 6 जनवरी : आबकारी विभाग और पुलिस के द्रारा थाना खरसिया के ग्रामों में संयुक्त कार्यवाही की गई। संयुक्त तलाशी अभियान में ग्राम तेलीकोट से 24 बोतलों में कुल 48 लीटर अवैध महुआ शराब और 20 बोरियों में कुल 300 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। ग्राम सोनबरसा में भी दो प्रकरणों में 7 लीटर अवैध आसवित मदिरा बरामद की गई। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संतोष नारंग, हाबिल खलखो, पुलिस उप निरीक्षक मनीष कांत, आशिक रात्रे, मनोज कुमार पटेल और स्टाफ शामिल रहे।