
खेत में रंगरेलियां मनाते हुए पड़ोसी को पकड़ने की महिला को खौफनाक सजा, ईंट से…
पटना: रविवार को पटना सिटी में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है. मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाली महुली गांव की है. स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह की 55 वर्षीय पत्नी ने खेत में एक महिला और पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. गांव में बात ना फैले इसके लिए महिला को ईट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
घर से दूर एक मकान में हुई है हत्या
दरअसल सुनीता देवी ने खेत में एक महिला और पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इस दौरान सुनीता देवी ने इसका विरोध किया. इसके बाद आरोपी ने सुनीता देवी को घर से दूर एक मकान में पीट-पीट कर और ईट से मार- मार कर हत्या कर दी. निर्मम हत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कपिल देव राय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किया है. मृतक सुनीता देवी के बेटे ने आरोपी कपिल देव राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
दीदारगंज थाना के थाना अध्यक्ष चेतनानंद झा बताते हैं कि शुरुआती छानबीन के दौरान इस तरह की बात सामने आ रही है कि मृतक सुनीता देवी ने पड़ोसी कपिलदेव राय और एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. यह बात गांव में ना फैले इसके लिए सुनीता देवी की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी कपिल देव राय को गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. हालांकि मृतक महिला के बेटे मोनू कुमार का कहना है कि उनकी मां की हत्या चाकू गोद कर की गई है.