
पार्षदों को एकजुट करने की तैयारी, कोरिया पार्षदों ने रायपुर में डाला डेरा
कोरिया. जिले के दोनों निकायों में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलने के बाद अब पार्षदों को एकजुट करने की तैयारी है. सभी पार्षद प्रत्याशियों ने रायपुर में डेरा डालना शुरू कर दिया है. बैकुंठपुर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए साधना जायसवाल और अन्नपूर्णा सिंह का नाम सबसे आगे है. दोनों पहली बार पार्षद चुनी गईं हैं. साधना जायसवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल की पत्नी हैं. अन्नपूर्णा सिंह संसदीय सचिव व विधायक अम्बिका सिंहदेव की करीबी हैं. बता दें कि शिवपुर चरचा में अध्यक्ष पद के लिए इकलौते नाम लालमुनी यादव पर मुहर लगेगी. लालमुनी यादव भी विधायक अम्बिका सिंहदेव की करीबी हैं.