
जितनी उम्र नहीं उससे ज्यादा अपराध दर्ज…आखिर है कौन ये हिस्ट्रीशीटर मेडी
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मेडी पर रासुका की तैयारी की करने की कार्रवाई की जा रही है। जिला बदर करने एसएसपी ने क्लेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है। हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मेडी पर 32 साल की उम्र में 28 केस दर्ज है। जिसमें मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास अपहरण जैसे कई केस अलग-अलग थाने में दर्ज है। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने आरोपी के जिला बदर करने के लिए क्लेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है। वही बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर में इस आरोपी का नाम ऊपर है। रासुका लगाने के साथ ही बिलासपुर के सीमावर्ती जिलों की सीमाओं से निष्काषित करने के भी अनुशंसा देते हुए कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सिविल लाइन टीआई शनिप रात्रे ने कलेक्टर ऑफिस में बयान देते हुए कहा कि इन सभी अपराधों को देखते हुए आने वाले दिनों में आरोपी मेडी को बयान के लिए बुलाया जाएगा। और फिर बयान के बाद कलेक्टर एक दो दिन में फैसला लेते हुए आगे की कार्रवाई करेगे।