
कोविड़ के दौर मे सेल्फ लर्निंग नितांत आवश्यक: डॉ रंजीत सिंह
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा आईएसबीएम विश्वविद्यालय के द्वारा चाय पे चर्चा कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम में सुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मॉडरेटर विवि डीन डॉ. एन कुमार स्वामी ने कार्यक्रम प्रारंभिक रूपरेखा रखते हुए, चाय पे चर्चा कार्यक्रम के पहले कॉन्फ्रेंस में वक्ता शोभीत युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.(डॉ.) रंजित सिंह के अकादमिक परिचय एवं उनके द्वारा किये शोध के कार्यों के बारे में सारगर्भित जानकारी पटल के बीच रखा गया। चाय पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत के संदर्भ में समस्त आईएसबीएम विश्वविद्यालय प्रशासन को शुभकामनाएं देते हुए शोभीत युनिवर्सिटी,साहरनपूर के कुलपति डॉ. रंजित सिंह ने कहा,वर्तमान कोविड-19 के दौर में सेल्फ लर्निंग नितांत आवश्यक है। स्व अध्ययन आधुनिक दौर में प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है चाहे कुशल या अकुशल कार्मिक हो या विद्यार्थी हों। हम सभी जीवन में अपने अनुभवों से सिखते हैं। कोरोना के इस दौर में जहाँ परम्परागत अध्ययन प्रणाली के लिए चुनौती रही की उसे आन लाइन लर्निंग की ओर अद्यतन होना ही पड़ा। सूचना विस्फोट के दौर में आकड़ों के आकलन से लेकर उपयोगिता तक के सफर में स्व अध्ययन एक आवश्यक कुंजी है। जो आपको आत्म निर्भर और अपग्रेड करता है। वहीं एक अच्छे लर्नर में जिज्ञासु और नवीन ज्ञान के प्रति ललक होना आवश्यक है। इसी तारम्यता में शिक्षक एक सदैव सीखते रहता है। सामाजिक समूह में या कहें विद्यार्थी और शिक्षक के संबंध में शिक्षक अपने विद्यार्थियों को प्रेरित करता है कि ज्ञान का अनंत कोष कभी परिपूर्ण नहीं होता है। अपने ज्ञान की उपयोगिता यही की उसे और जानने के लिए अग्रेषित करे।
आईएसबीएम विवि के कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने कार्यक्रम जुड़े मुख्य वक्ता शोभीत युनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सिंह के व्याख्यान के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजकों को बधाई ज्ञापित किया गया। इस ई-मोड पर आयोजित चाय पे चर्चा कार्यक्रम में विवि कुलसचिव डॉ. बीपी भोल सहित समस्त संकायों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, सहा.प्राध्यापक एवं विद्यार्थीयों की वर्चुअल प्लेटफार्म में उपस्थिति रही।