
11 फरवरी को अवकाश व 17 फरवरी को मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मंगलवार 01 फरवरी से जिला सहकारी बैंक लवन के कर्मचारी वेतन वृद्वि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। कर्मचारी जिला सहकारी बैंक के ठीक सामने बैठकर रोजाना 10.30 बजे से 11.30 बजे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन 10 फरवरी तक किया जावेगा। जिसके पश्चात 11 फरवरी को सामूहिक अवकाश लेकर बैंक मुख्यालय एवं शाखा कार्यालय में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा। तत्पश्चात 17 फरवरी से मांग पूर्ण होते तक बैंक मुख्यालय सहित समस्त शाखाओं एवं समितियों में तालाबंदी एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारियों ने बताया कि हड़ताल के समय कामकाज प्रभावित होने पर सम्पूर्ण जवाबदारी पंजीयक, सहकारी संस्थाएं एवं छत्तीसगढ़ शासन की होगी। यँहा कार्यरत कर्मचारी शाखा प्रबंधक धीरेन्द्र वर्मा, अकाउन्टेड आमप्रकाश मारकण्डेय, गिरधारी लाल ध्रुव पर्यवेक्षक, दीपेश साहू क्लर्क, नरेन्द्र यदु भृत्य, शैलेन्द्री वर्मा भृत्य, पुरन लाल वर्मा भृत्य ने बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया और कहा कि वर्तमान में जो वेतन दिया जा रहा है, उससे कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।