ट्रेक्टर परिवहन संघ ने रेत परिवहन के लिए राॅयल्टी जारी करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद रेत के अवैध करोबार पर काफी हद तक लगाम लग गया है। ट्रेक्टर ट्राली वाले परेशान हो गए है। रेत का काम बंद होने से सैकड़ो लोग बेरोजगार हो गए है। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में ट्रेक्टर परिवहन संघ ने बताया कि कृषि काम के साथ-साथ रेती ढुलाई का काम ट्रेक्टर से करते है। इसी से परिवार का रोजी-रोटी चलता है। ट्रेक्टर का परिवहन बंद होने से ट्रेक्टर चालकों को लोन की राशि जमा करने में परेशानी हो रही है। रेत घाट बंद होने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। संघ के लोगों का कहना है कि सभी लोगों के भरण-पोषण का एकमात्र जरिया रेत से होने वाली कमाई है, अब यह बंद हो जाने से हजारों लोगो के परिवार का सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। साथ ही हजारो मजदूर बेरोजगार हो गए है।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन के द्वारा हाईवा वाहन के लिए राॅयल्टी मुहैया कराई गई है। उसी प्रकार ट्रेक्टर के लिए भी राॅयल्टी मुहैया कराने की ट्रेक्टर संघ के द्वारा कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा गया है। वही, हाईवा वाहन के लिए रेत लोडिंग का समय निर्धारित की गई है, उसी प्रकार ट्रेक्टर में भी रेत लोडिंग का समय सुनिश्चित करें ताकि प्रशासन का नियम निर्देश का पालन हो सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में राकेश वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष, सुशील बंजारे जोगी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष, ट्रेक्टर परिवहन संघ में इन्द्रजीत बार्वे, लक्ष्मी पटेल, नंद कुमार धीवर, रामा धीवर, शिव साहू, रमेश कोसले, अजय केंवट, छोटू, महेन्द्र साहू, राजू चन्द्राकर, लतिश साहू, जागृत वर्मा, रवि यादव, गोलू साहू, सुरज अनंत, बाहूबली निषाद, प्रीतम पटेल, अग्नि कोसले, नारायण बंजारे, गोपाल यादव, राकेश साहू, झब्बू वर्मा,  साकेत ताम्रकार, लकेश्वर साहू, देवकुमार साहू, सुनील बंजारे, डोमार कुर्रे, धनंजय कुर्रे, चुम्मन सिंह गायकवाड, मुक्ता पटेल सहित अन्य ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राॅयल्टी जारी करने की मांग किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button