जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के छाल क्षेत्र के ग्रामीण हुए लामबद्ध मामला सड़क निर्माण को लेकर

पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़:- जिले के छाल एसईसीएल क्षेत्र के बोजिया से धुलचौक और छाल से एडु पुल तक सड़क के नवीनीकरण की मांग को लेकर धरमजयगढ़ जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा आज नवापारा में चक्काजाम किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रमेश अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में इस सड़क के नवीनीकरण को लेकर उप क्षेत्रीय प्रबंधक एसईसीएल छाल को पत्र सौंपकर 5 दिवस के कार्यवाही के संबंध में अवगत कराने का निवेदन किया गया था किंतु एमईसीएल प्रबंधन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गई। और इसी बात से नाराज़ होकर आज छाल के नवापारा में जनपद उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। उन्होंने बताया कि जर्जर सड़कों के कारण होने वाले धूल-धक्कड़ से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि इस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की सूचना धरमजयगढ़ एसडीएम को पहले ही दे दी गई है। चक्काजाम के दौरान जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल नवापारा सरपंच, बोजिया सरपंच, ताम्रध्वज नायक सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर छाल थाना प्रभारी मौके पर हैं। साथ ही छाल एसईसीएल प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुँचने का सिलसिला जारी है।से धुलचौक और छाल से एडु पुल तक सड़क के नवीनीकरण की मांग को लेकर धरमजयगढ़ जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा आज नवापारा में चक्काजाम किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रमेश अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में इस सड़क के नवीनीकरण को लेकर उप क्षेत्रीय प्रबंधक एसईसीएल छाल को पत्र सौंपकर 5 दिवस के कार्यवाही के संबंध में अवगत कराने का निवेदन किया गया था किंतु एमईसीएल प्रबंधन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गई। और इसी बात से नाराज़ होकर आज छाल के नवापारा में जनपद उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। उन्होंने बताया कि जर्जर सड़कों के कारण होने वाले धूल-धक्कड़ से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि इस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की सूचना धरमजयगढ़ एसडीएम को पहले ही दे दी गई है। चक्काजाम के दौरान जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल नवापारा सरपंच, बोजिया सरपंच, ताम्रध्वज नायक सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर छाल थाना प्रभारी मौके पर हैं। साथ ही छाल एसईसीएल प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुँचने का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button