रक्तदान शिविर में बांदे क्षेत्र के लोगो ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा, रक्तदान करने आये लोगो ने रक्तदान करने का दिया संदेश ।

पखांजुर-
क्षेत्र में दुर्घटना और ऐसे मरीजों का इतिहास रहा है जहाँ पखांजुर छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक ऐसा जगहों में से एक है जिसकी दूरी जिला अस्पताल और जिला मुख्यालय से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है ऐसे में लाखों की जनसंख्या लिए यहाँ क्षेत्र फैला हुआ है जिसमे आये दिन मरीजों को अपनी जिंदगी से लड़ने के लिये कुछ घंटे सड़क से सफर तय कर जिला मुख्यालय या रायपुर जैसे जगहों में इलाज़ के लिये जाना पड़ता है जिसमे से सफर के दौरान ही कई लोग अपना दम तोड़ दिए हैं ऐसे में आज तक कई आंदोलन कई मांगों को लेकर ब्लड बैंक की चर्चा सुर्खियों में रही वही इस बार एक निजी अस्पताल द्वारा ब्लड बैंक की सुरुवात कर जो पहल की मानो पूरे परलकोट में बसे लाखो की जनसंख्या का लाईफ लाइन बन गया हो, वही स्थानीय लोगों द्वारा इस पहल का स्वागत करते हुए ब्लड बैंक शिविर में लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर आम लोगो को यहां संदेश भी दिया कि हम हमेशा अपनो के लिये खड़े है और अपना खून देकर किसी की जान बचाने में साथ खड़े है, वही इस शिविर का आयोजन स्थानीय समाज सेवी संस्था देवकीनंदन ब्लड डोनेट फाउंडेशन द्वारा किया गया और इनका कहना है कि लोगो की समस्याओं को देखते हुए हम खून की ज़रूरतों को पूरा करने हमेशा से तत्पर रहते हैं और आज जब ब्लड बैंक खुला है तो हम सभी को खुशी है कि हम इस क्षेत्र के लोगो के लिये कुछ अच्छा कर पाए ताकि लोगो को यहाँ से दूर जाकर नही बल्कि यही पखांजुर में बेहतर इलाज़ कर सके जिन्होंने पखांजुर के निजी वंदना अस्पताल का आभार जताया जिसमे से देवकी नंदन ब्लड डोनर फाउंडेशन पंखाजूर
उपाध्यक्ष :- गोकुल साहा
कोषाअध्यक्ष : – तापस साहा
सचिव :- अमित बिसवास
सह: सचिव :- शम्भू पॉल
संरक्षक :- कुलदीप रॉय
संस्थापक अध्यक्ष :- घनश्याम बेसरा

वही लोगो के जानकारी के लिये भी संदेश दिया गया आख़िर किन किन परिस्थितियों में एक मरीज को खून की आवश्यकता होती है और जो खून देता है डोनर होता है उसे खून देकर क्या फायदा होता है आइये जानते है ……

एक रक्तदाता चार जीवन बचा सकता है

डॉक्टर के अनुसार ब्लड डोनेट करने से कई फायदे मिलते हैं जो निम्नलिखित है —

(1) एक रक्तदाता के पूरे शरीर की परीक्षण हो जाती है कि वह किसी बीमारी से ग्रसित तो नहीं

(2) रक्तदान से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है
(3) वजन कंट्रोल में रहता है।

(4) कैंसर होने की संभावना कम करता है ।

(5) रक्तदान लिवर में आयरन ज्यादा होने से रोकता है और लिवर को स्वस्थ रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button