होली मिलन समारोह में पहुंचे पूर्व विस अध्यक्ष अग्रवाल 

पार्टी के कार्यकर्ता ही संगठन की रीड की हड्डी होती है – अग्रवाल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
स्थानीय साहू समाज के धर्मशाला लवन में भाजपा कार्यकर्ताओं का होली मिलन का समारोह का आयोजन किया गया। उक्त मिलन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल रहे। उन्होंने बैठक कीे शुरूआत में भारतमाता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। आयोजन की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विजय यादव ने किया। इस मौके पर गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को होली की हार्दिक बधाई व ढेर शुभकामनाएं। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के लिए पार्टी के कार्यकर्ता ही संगठन की रीड की हड्डी होती है। जिस संगठन की मजबूती होती है, उस संगठन को आने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करे। उन्होने राज्य की सरकार की जमकर आलोचना भी किए। पार्टी संगठन की मजबूती की वजह से ही आज भाजपा पांच राज्यो में से चार राज्यों में जीत हासिल किए है। आने वाले 2023 के चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए अभी से पार्टी के कार्यकर्ता कमर कस ले। अंत में श्री अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की वह पूंजी है जो प्रत्यक्ष रूप से अपना खून पसीना बहाकर खड़ा करता है। कार्यकर्ता से ही संगठन है। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅे अजय राव, मण्डल प्रभारी विजय केशरवानी, मण्डल सह प्रभारी सुनीता वर्मा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुलोचना यादव, मण्डल अध्यक्ष विजय यादव, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष रामलाल कुर्रे, दुर्गा प्रसाद पटेल, लवन नगर अध्यक्ष मीना बार्वे, उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, पूर्व पार्षद पारस ताम्रकार, पवन साहू, दर्गेश बाजपेयी, अयोध्या जायसवाल, गायेश्वर साहू, रमन साहू, मनेन्द्र जायसाल, नारायण साहू, महामंत्री प्रशांत यादव, भावेश तिवारी, सर्वेन्द्र साहू, हीरालाल अग्रवाल, डॉ दौलत राम वर्मा, विकास अग्रवाल, डाॅ. रामकुमार साहू, नंदकुमार साहू, मुन्ना वर्मा, महेश ध्रुव, शत्रुहन जायसवाल, प्रहर निषाद, अश्वनी साहू सहित बड़ी संख्या में गांव-गांव से पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button