सकरी जे.ई ए.ई का कहना है रात को लाइट की समस्या होने पर काल करने की जरुरत नहीं ❓

विशेष संवाददाता बिलासपुर डिवीजन अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

बिलासपुर/सकरी –:44डिग्री गर्मी तेज लू की मार से चारो तरफ लोग हलाकान चल रहे है उसमे भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाना एक बड़ी मुसीबत की ओर संकेत है. एक तरफ प्रदेश के मुखिया का कहना है की पॉवर की कोई कमी नहीं है और न ही कोई चिंता का विषय फिर समस्या बिजली संकट की क्यों बनी हुई है. फ़िलहाल ताजा खबर सकरी ज़ोन सीएसपीडीसीएल से जुडी हुई है. इस क्षेत्र में अवैध कालोनियों का विकसित होना और उन कालोनीयो के रहवासियों को कनेक्शन बांटना लेकिन ट्रांसफार्मर यह बोलकर आवंटित नहीं करना की यह कालोनी अवैध है तो कनेक्शन किस नियम के तहत दिया इसकी जाँच कौन करेगा…❓ यह पूरी घटनाक्रम गोकुल नगर वार्ड क्र. 04घुरु से जुड़ा हुआ है यहाँ महेश जांगड़े द्वारा एक नहीं बल्कि तीन तीन कालोनी विकशित कर दिया गया किंतु ट्रांसफार्मर किसी भी कालोनी में नहीं दिया फलस्वरूप सभी लोग हूकिंग से बिजली ले रहे और इसी कालोनीवासियों को सकरी जोन ने खूब सारा कनेक्शन बांटा है और सबसे महत्वपूर्ण वाक्य तो तब हुवा जब अवैध कनेक्शन की शिकायत हुई तो इसी जोन ने करीब 50लोगो के नाम से नोटिस तो काट दिया लेकिन किसी को तामीली नहीं किया और न ही कनेक्शन कांटने की कार्यवाही किया ऐसे में दोहरे निति से चलने वाले सकरी जोन प्रभारी के पास कोई जवाब नहीं है रोज प्रतिदिन लो वोल्टेज डी ओ डाउन फ्यूज उड़ना आम बात हो गई है बिजली जीवन का अभिन्न अंग माने जाने वाला व्यवस्था है जिसे हर हाल में सुचारु रखना है कई बीमार बुजुर्ग और अन्य जो इस लू की थपेड़ को सहन नहीं कर सकते ऐसे लोगो केलिए ज्यादा तकलीफ हो रही है किंतु सकरी जोन सहायक अभियंता एवं कनिष्ट अभियंता इस बात से वाकिफ नहीं रखते और अपनी मनमानी करते चले आ रहे है जिससे क्षेत्र की आमजनता एवं किसान बुरी तरह से आहत है कोई नहीं है सुनने को तैयार ❓❓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button