थाना छोटेबेटिया के नक्सल प्रभावित ग्राम मेंहडा में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया निराकरण ।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–4.5.22

थाना छोटेबेटिया के नक्सल प्रभावित ग्राम मेंहडा में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया निराकरण ।

पखांजुर–
थाना छोटेबेठिया पुलिस के द्वारा अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्राम मेंहडा में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया । पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कांकेर शलभ सिन्हा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पंखाजूर धीरेंद्र पटेल के निर्देशानुसार एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंखाजूर रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुनकर उनका निदान करने का आश्वासन दिया गया थाना प्रभारी छोटेबेठिया उपनिरीक्षक गोपेन्द्र पटेल एवं कंपनी कमांडर बीएसएफ 132 वी बटालियन एफ कम्पनी गिरीश कुमार के द्वारा उक्त अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने समझाइश दिया गया । थाना प्रभारी छोटेबेटिया के द्वारा ग्रमीणों को साइबर से संबंधित अपराध से बचने , साइबर ठगी से बचने ऑनलाइन ठगी से बचने समाझाइश दी गई एव ऑनलाइन ठगी होने पर टोल फ्री नम्बर 1930 पर तत्काल काल करके रिपोर्ट करने हिदायत दिया गया । ग्रामीण महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों एंव बाल अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । सभी ग्रामीणों को यातायात के नियमों का पालन करने मोटरसाइकिल चलाने के दौरान हेलमेट पहनने गाडी का रजिस्टेशन एंव बीमा कराने एवं स्वयं का लाइसेंस बनाने के लिये समझाईश दिया गया । इस अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण बच्चों को खेलकूद की सामग्री क्रिकेट बैट स्टम्प वॉलीबॉल फुटबॉल एंव वालीबाल नेट प्रदान किया गया ग्रामीण महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनकी समस्या को सुनकर समस्याओं को दूर करने आश्वासन दिया गया । उक्त कार्यक्रम में ग्राम पटेल धनसिंह उसेंडी , सहदेव उसेंडी , महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष देवली वड्डे सचिव लीना गुरु एंव बहुत संख्या में ग्रामीण महिला , पुरुष बच्चे उपस्थित हुए । थाना छोटेबेठिया का बल एव बीएसएफ 132 बी एफ बटालियन का बल सुरक्षा हेतु उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button