
पति ने बेरहमी से कर दी पत्नी की हत्या, बोला- गैर मर्द के प्यार में पागल थी, हर दिन होता था विवाद
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चिर्रामुड़ा में घर पर गिरकर नवविवाहिता की मौत मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. तमनार पुलिस के अनुसार पति ने ही पत्नी की तकिया से मुंह दबाकर घटना को अंजाम दिया था. मामले में तमनार पुलिस ने आरोपी पति अनिल बेहरा को गिरफ्तार कर बीते गुरुवार को मामले में खुलासा किया. आरोपी को न्यायीक रिमांड पर जेल भेजा गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. वारदात के पांच दिन के भीतर पुलिस ने मामले में खुलासा कर दिया है.
दरअसल तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम चिर्रामुड़ा में बीते 29 अप्रैल को पति-पत्नी के बीच अनबन हो गई, जहां पति ने आवेश में आकर नवविवाहिता पत्नी की तकिया से मुंह दबा दिया. दम घुटने की वजह से पत्नी की मौत हो गई. जुर्म छुपाने और घटना की भनक किसी को न लगे, जिसे लेकर पति ने पत्नी को गिरकर बेहोश होना बताकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में मृत बताते हुए पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया और पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी.
पोस्टमार्टम से खुला राज
तमनार थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का राज खुल गया. रिपोर्ट में दम घुटने से महिला की मौत होना बताया गया. पुलिस ने संदेही पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा भेद ही खुल गया. आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की पत्नी का किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध था, जिसे वह बर्दास्त नही कर पा रहा था. आए दिन इस बात को लेकर ससुराल में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. बीते 29 अप्रैल को भी इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. बार बार के झगड़े से तंग होकर पत्नी की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी, जिसके बाद झूठी कहानी बनाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने शातिर आरोपी की पोल खोल कर रख दी.