*ग्राम पंचायत ढोर्रोबीजा में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गईग्राम पंचायत ढोर्रोबीजा में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई…*

लैलूँगा ब्लाक के ग्राम ढोर्रोबीजा में रथ यात्रा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रथ यात्रा के दिन भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए बाहर आते हैं और अपने मौसी के घर घूमने जाते हैं इसी समय को रथयात्रा माना जाता है गांव की रथ यात्रा के प्रारंभ में भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को आकर्षक वस्त्र पहनाए गए एवं श्रृंगार किया गया इसके पश्चात ग्राम के पुरोहित एवं वरिष्ठ जनों के द्वारा भगवान जगन्नाथ का भक्ति पूर्वक पूजन करते हुए रथ में आरूढ़ किए भगवान की रथ यात्रा प्रारंभ करते हुए गांव के कीर्तन मंडली के द्वारा भक्ति में भजनों के साथ नृत्य करते हुए जगन्नाथ स्वामी के रथ को ग्राम भ्रमण के लिए प्रस्थान किया इस इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने भी प्रभु के दर्शन करते हुए उनकी पूजा अर्चना की एवं पुरोहितों की के द्वारा सभी दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया और एक भव्य मेले का आयोजन था जिसमें गांव के बच्चों ने भी भरपूर मजा लिया और विभिन्न दुकान जो गांव में लगे थे मिठाई फुग्गा इत्यादि के दुकानों से खरीदारी करते हुए मेले का आनंद लिया इस अवसर पर गांव के ऊर्जावान सरपंच महेंद्र सिदार पूर्व सरपंच मगन सिदार समस्त पंच एवं गांव के वरिष्ठ एवं सम्मानित जन सम्मिलित हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button