
जब्ती की कार्यवाही से मचा हड़कंप नगर पालिका प्रशासन द्वारा 34 होल्डिंग को हटाया गया
*जब्ती की कार्यवाही से मचा हड़कंप नगर पालिका प्रशासन द्वारा 34 होल्डिंग को हटाया गया
*जिला ब्यूरो भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद. नगरीय निकायों में अब अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई की जाएगी। नगर में कुछ होर्डिंग्स संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। पूरा शहर होर्डिंग्स भरा पड़ा है रायपुर रोड से फ़ारेस्ट कालोनी तक 34 होर्डिंग हटाया जा चुका है, नगरपालिका प्रशासन द्वारा बुधवार सुबह से नगर मे लगे अवैध होर्डिंग को उखाड़ते हुए जप्ती की कार्यवाही किया गया ।ज्ञात हो कि नगर में प्रचार प्रसार के लिए 34 होर्डिंग्स स्टैंड लगाया गया है ,जिसमे केवल पांच होर्डिंग्स ही वैध है जिसका टैक्स भी नगरपालिका परिषद तक पहुचता है ,और अन्य होर्डिंग का न वैध है और न ही उसका टेक्स जमा किया जाता है ,उसके खिलाफ नगरपालिका प्रशासन द्वारा कार्यवाही किया गया ,और होर्डिंग के लिए लगे लोहे के खम्भे को जप्ती बनाया गया ।इस विषय मे नगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार नगर में लगे निजि और सरकारी 34 होर्डिंग के मालिक 5 य 6 लोग ही है ।उसमें केवल 5 ही होर्डिंग का टैक्स पालिका में जमा होता है ,बाकी को अवैध रूप से लगाकर शासन का टेक्स को गबन किया जा रहा है ।वही उन होर्डिंग के लिए उपयोग किये गए समान को जप्ती की कार्यवाही किया जा रहा है ।