25 हजार का इनामी एवं पांच अपराधो में स्थायी वारंट में शामिल नक्सली को गिरफ्तार करने में नारायणपुर पुलिस को मिली बडी सफलता
पखांजुर(कांकेर छ.ग.) से बिप्लब कुण्डू के रिर्पोट–3.10.22
25 हजार का इनामी एवं पांच अपराधो में स्थायी वारंट में शामिल नक्सली को गिरफ्तार करने में नारायणपुर पुलिस को मिली बडी सफलता
पखांजुर–
नारायणपुर पुलिस ने सक्रिय नक्सली बैजू सलाम पिता गडरू सलाम को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए । कड़ेमेटा कैम्प से डीआरजी की टीम ने सर्चिंग एवं घेराबंदी कर कडेमेटा-साल्हेपाल के जंगल से सक्रिय नक्सली बैजू सलाम को गिरफ्तार किया है।
सक्रिय नक्सली पुलिस एवं सुरक्षा बलों को जानमाल की नुकसान पहुंचाने के लिये आईईडी लगाने, एम्बुस लगाने जैसे विभिन्न अपराधो में सम्मिलित था ,इसके अलावा आम नागरिको की अपहरण, लूट और आगजनी इत्यादि घटनाओं में भी शामिल रहा है।
गिरफ्तार नक्सली ने पूर्व में धौडाई एलजीएस सदस्य एवं कांगेरा जनताना सरकार के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चूका है तथा वर्तमान में बोदली जनताना सरकार अंतर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत् था।
उक्त नक्सली के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, द्वारा 15 हजार रूपये एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार रूपये, कुल 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।