
: बगीचा
जशपुर छत्तीसगढ़
जशपुर जिले के विकासखण्ड बगीचा अन्तर्गत ग्राम पंचायत रेंगले के जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगले के शाला प्रांगण में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया है !
प्राप्त जानकारी के अनुसार “बाबा भगवान राम ट्रस्ट” सोगड़ा जशपुर आश्रम के द्वारा आगामी 13 नवंबर 2022 दिन रविवार को विकासखण्ड मुख्यालय बगीचा से लगे ग्राम पंचायत रेंगले में संचालित जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है !
बाबा भगवान राम ट्रस्ट ब्रम्हनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम जशपुर एंव श्री सर्वेश्वरी समुह “औघड़ बाबा का तकिया” बगीचा के वैनर तले होने वाले इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में नेत्र संबंधित रोगियों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार ट्रस्ट के द्वारा रोगियों को पावर वाले चश्मे भी निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे !
शिविर आयोजन का समय प्रातः काल 10बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक एंव एक घंटे के विश्राम पश्चात अपराह्न 2.30 बजे से 4.30सांयकाल तक रहेगा !
बाबा भगवान राम ट्रस्ट ब्रम्हनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम एवं औघड़ बाबा का तकिया श्री सर्वेश्वरी समुह शाखा बगीचा के सेवादारों के द्वारा रोगियों के सुविधाओं को देखते हुए संपर्क नंबर भी दिया गया है जिसपर फोन करके रोगी निःशुल्क चिकित्सा शिविर से संबंधित जानकारी ले सकते हैं !
सम्पर्क सूत्र -📞 9424187411 📞 9424261231 📞 7000854551 📞 7974439731 📞 8120324444