छत्तीसगढ़सामाजिक

थाना प्रतापपुर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय दीगर प्रांत मध्य प्रदेश के दिमागी रूप से कमजोर सोहन सिंह नेटी को मिलाया उनके परिजनों से–

थाना प्रतापपुर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

दीगर प्रांत मध्य प्रदेश के दिमागी रूप से कमजोर सोहन सिंह नेटी को मिलाया उनके परिजनों से

बिप्लब कुण्डू–15.11.22

पखांजुर—
थाना प्रतापपुर अति नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र है। दिनांक 13 /11/2022 को सुबह करीब 06 बजे ठंड में थाना के सामने से एक अज्ञात व्यक्ति मैंले कुचैले जींस पैंट व शर्ट पहने हुए धूल गर्दा से सने, हाथ में एक पैकेट बिस्कुट और दो प्लास्टिक के पानी बोतल के अलावा उसके पास कोई सामान नहीं था और बिस्कुट को खाते हुए संदिग्ध अवस्था में परतापुर से महला की ओर पैदल जा रहा था। तब थाना स्टाफ द्वारा उक्त व्यक्ति के ऊपर संदेह होने पर बारीकी से पूछताछ किया गया। पहले तो वह व्यक्ति थोड़ा घबरा गया और जाने लगा, तब पुनः जोर देकर रोककर गंभीरतापूर्वक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोहन सिंह नेटी पिता स्वo प्रेम सिंह नेटी,उम्र 26 साल ग्राम बोंदर, जगतपुर, थाना करंजिया, जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश का तथा भाई का नाम भंवर सिंह नेती होना बताया तथा रिश्तेदारी में गांव गया था वहां से वापस आते समय घर का रास्ता भूल गया, ऐसा बताया गया। तदुपरांत थाना प्रभारी करंजिया, जिला डिंडोरी,मध्य प्रदेश से संपर्क कर सोहन कुमार नेती के संबंध में तस्दीक करने पर थाना करंजिया में दिनांक 29/09/ 2022 को सोहन कुमार नेटी का गुम इंसान क्रमांक 18/ 22 दर्ज होना बताएं तथा उनके परिजनों का मोबाइल नंबर दिए, तब उनकी माताजी कली बाई को सूचित करने पर वह बतायी कि उसका बेटा सोहन मानसिक रूप से कमजोर है एवं भूलने की समस्या से ग्रसित है, जिसे अपने स्तर पर हम भी लगातार ढूंढ रहे थे, बतायी। मानसिक रूप से कमजोर सोहन कुमार नेटी जो कि कई दिनों से भूखा था, मैला गंदा कपड़ा पहना हुआ था, नहाया नहीं था उसे थाना परतापुर पुलिस स्टाफ द्वारा मानवता का परिचय देते हुए नहला धुला कर नया कपड़ा पहना कर भोजन कराया गया तथा दाढ़ी बाल कटिंग कराया गया। दिनांक 15/ 11/20 22 को सोहन कुमार नेटी के बड़े भाई भंवर सिंह, भाभी मोहब्बती व विशन मेश्राम थाना परतापुर आने पर तस्दीक कर व उनका पहचान पत्र प्राप्त कर सोहन कुमार नेटी को स्वस्थ, सुरक्षित हालत में उन्हें सुपुर्द किया गया। लंबे समय बाद अपने परिजनों से मिलकर सोहन व उनके परिजन बेहद खुश थे। इस प्रकार दिगर प्रांत के मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को उनके परिजनों से मिलवाने में थाना प्रभारी परतापुर उप निरीक्षक राजेश कुमार राठौर एवं सहायक उप निरीक्षक खेमराज जैन की सराहनीय भूमिका रही है साथ ही थाना परतापुर स्टाफ एवं बीएसएफ 47 वीं वाहिनी सी कंपनी, परतापुर का भी सहयोग रहा है। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता एवं सजगता बरतते हुए पुलिस द्वारा मानवता एवं संवेदनशीलता का परिचय देकर आम जनता के समक्ष पुलिस की अच्छी छवि पेश की गई है जो कि सराहनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button