डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में हिमोग्लोबिन और रक्त जांच शिविर संपन्न

घरगोड़ा।। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में रेडक्रॉस इकाई के द्वारा डॉ सुषमा पटेल के मार्गदर्शन में रक्त जांच शिविर आयोजित की गई। इस दो दिवसीय शिविर में 100 से अधिक छात्र छात्राओं तथा स्टाफ द्वारा हिमोग्लोबिन व रक्त जांच कराई गई। जिसमें 10 छात्रों का हीमोग्लोबिन 6 से 9 ग्राम के मध्य पाया गया जोकि एनीमिया की श्रेणी में आता है।
महाविद्यालय साशी निकाय समिति के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार पंडा द्वारा छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने दिनचर्या में पोषण आहार को शामिल करने के लिए कहा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा हिमोग्लोबिन बढ़ाने हेतु उचित जानकारी प्रदान करने के लिए कहा ताकि भविष्य में उनको कोई बड़ी समस्या न हो। इसी कड़ी में महाविद्यालय के उप प्राचार्य श्री एसएल साहू के दिशानिर्देश में कार्यक्रम के प्रभारी अजय मिश्रा तथा सह प्रभारी श्रीमती चंद्रकांति साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। महाविद्याल के सदस्य विजय डनसेना द्वारा इस तरह के आयोजन के लिए खुशी जाहिर करते हुए ऐसे आयोजन प्रत्येक वर्ष किए जाने का आग्रह प्राचार्य को किया गया। पूरे कार्यक्रम की सफलता में सहायक प्राध्यापक श्री अजीत किंडो, श्री राम सूर्यवंशी, सुश्री कविता प्रधान, श्रीमती भारती साहू, सुश्री मोनिका लकड़ा, श्रीमती मानसी मिश्रा, श्री मयंक त्रिपाठी, श्री राजेंद्र गुप्ता, डॉ संगीता बंजारा, श्रीमती हीना साहू, कुसुमलता प्रधान, श्री दीपक सिंह ठाकुर, श्री मोहित सिंह सिदार, आसमती, संगीता महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम में स्वयंसेवक खुशबू साहू, बोधराम चौहान, संजय राठिया, छोटू, लक्ष्मण, रौशन, शांति, सशिकला का इस शिविर के सफलता में बीएमओ पैंकरा सर(खंड चिकित्सा अधिकारी) श्री नेतराम भगत, और मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य योजना के पूरे टीम मुख्यमंत्री हाट बाजार किल्निक योजना के पूरे टीम में डा अनिल पटेल, ड्रग एक्सपर्ट युगल किशोर, सरोजनी प्रधान, सरिता मेहरा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button