
रायगढ़ ।। पालूराम धनानिया वाणिज्य व कला महाविद्यालय, रायगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर गुरुवार से ग्राम पंचायत गोतमा में लगाया जा रहा है। उद्घाटन विधायक प्रकाश नायक करेंगे।
सरपंच आशीष गुप्ता व काॅलेज के प्राचार्य डॉ. भवानी प्रसाद यादव भी बतौर अतिथि उपस्थित होंगे। विधिक सेवा केंद्र पीडी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा व उनकी टीम द्वारा विधिक साक्षरता व जागरूकता पर 2 फरवरी 23 को कार्यक्रम किया जाएगा।