
छत्तीसगढ़ में ED की फिर से दबिश, आईएएस, कारोबारियों तथा कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी:-
आशीष तिवारी आप की आवाज.रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ED की छापेमारी आज तड़के सुबह 5 बजे से हुई है जिसमे आईएएस पी अंबलंगन जो वर्तमान में संस्कृति एवम पर्यटन विभाग में सचिव हैं तथा कुछ कारोबारियो के ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही चल रही है।
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक और बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, कारोबारी स्वतंत्र जैन, विपुल पटेल के यहां भी ईडी की टीम ने दबिश दी है।
ED की टीम ने आज तड़के सुबह से ही रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित पॉश कॉलोनी में दबिश दी है।ज्ञात हो की अंबलंगन का नाम डिजिटल सबूतों में ED को मिले थे।
छत्तीसगढ़ में लगातार ED की छापेमारी चल रही है जिसमे आईएएस समीर विश्नोई, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, अग्रवाल का नाम सामने आ ही चुका है तथा सभी को अभी जेल में रखा गया है।
राज्य सरकार का शुरू से ही इस मामले पर आरोप है कि केंद्र की ओर से सेंट्रल एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ED की टीम ने शंकर नगर स्थित अशोका टॉवर, ऐश्वर्या किंगडम,शंकर नगर के कुछ बंगलों के साथ साथ शहर के कुछ ठिकानों पर ED की छापेमारी की कार्यवाही चल रही है।
