रायगढ़ । शहर में वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ का ग्रैंड फिनाले का आयोजन 15 जनवरी को होने जा रहा है। इसमें प्रदेश भर से चयनित प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजन समिति द्वारा बाहर से आने वाले समस्त प्रतिभागियों के लिए रहने खाने व प्रेक्टिस की समुचित व्यवस्था की गई है।
वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ के सेमीफाइनल से फाइनल में पहुंचे प्रतिभागी इस सिंगिंग कंपीटिशन के टॉप फोर ग्रैंड फिनाले में रायगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ के आयोजक शेख अतहर हुसैन ने बताया कि
भिलाई, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर जैसे विभिन्न के सलेक्टेड प्रतिभागियों के लिए उनकी ठहरने एवं प्रैक्टिस की व्यवस्था अग्रोहा भवन में की गई है। प्रतिभागियों को ठहरने व प्रेक्टिस में कोई बाधा न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आयोजन को लेकर 14 जनवरी को अग्रोहा भवन में पत्रकार वार्ता भी रखी गई है जहां पत्रकार बंधुओं से छत्तीसगढ़ के इस वृहद सिंगिंग कंपीटिशन को लेकर मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंच सके। साथ ही वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ का सिंगिंग कंपीटिशन ग्रैंड फिनाले 15 जनवरी को शहर में